जानीमानी फिल्मकार फराह खान ने ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की कड़ी के साथ शो में धमाकेदार इंट्री की. वहीं उन्होंने पहले ही दिन से घरवालों की क्लास लेनी भी शुरू कर दी. शो की मेजबानी का लेकर फराह ने सलमान से कई टिप्स भी लिये हैं. पांच नये प्रतिभागी घर में इंट्री कर चुके हैं. जिनमें संभावना सेठ, राहुल महाजन, सना खान और महक चहल शामिल हैं. एजाज खान घर में इंट्री कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें