लॉस एंजिलिस: अमेरिका की जानीमानी रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि ग्रैमी अवार्ड समारोह के लिए उन्हें उनके पति कान्ये वेस्ट ने तैयार किया था. उनके पति ने ही उनके लिए ड्रेस का चयन किया था.आपको बता दें कि समारोह में वेस्ट के साथ आईं किम करदाशियां ने सुनहरे रंग का गाउन पहना हुआ था और उनके लिए इस गाउन का चयन भी उनके पति ने किया था.
संबंधित खबर
और खबरें