लेडी गागा मेरी नई दोस्त : जूली एंड्रयूज

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के दौरान अपने सम्मान में लेडी गागा की प्रस्तुति से खुश मशहूर कलाकार जूली एंड्रयूज का कहना है कि पॉप स्टार गागा अब उनकी नई दोस्त बन गई हैं. वे गागा की बहुत बड़ी प्रशंसक बन गई है और उनकी प्रस्‍तुति ने उनका मन मोह लिया था.... पीपुल मैगजीन की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:31 PM
an image

लॉस एंजिलिस: ऑस्कर समारोह के दौरान अपने सम्मान में लेडी गागा की प्रस्तुति से खुश मशहूर कलाकार जूली एंड्रयूज का कहना है कि पॉप स्टार गागा अब उनकी नई दोस्त बन गई हैं. वे गागा की बहुत बड़ी प्रशंसक बन गई है और उनकी प्रस्‍तुति ने उनका मन मोह लिया था.

पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, गागा ने अभिनेत्री के सम्मान में 1965 में आई उनकी अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतमय फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ का शीर्षक गीत गाया था. इसे सुनकर अभिनेत्री ‘भावविभोर’ हो गईं.

उन्होंने कहा,’ इससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ अकादमी की ओर से मुझे एक प्यार भरा सम्मान रहा और खास तौर पर लेडी गागा की बेहतरीन प्रस्तुति ने मन मोह लिया. मैं हमेशा के लिए उनकी प्रशंसक बन गई हूं और बीती रात हम दोस्ती के बंधन में भी बंध गए. अब वह मेरी नई दोस्त हैं.’

वहीं मशहूर अभिनेत्री के सम्मान में गागा की ऑस्कर प्रस्तुति पर अभिनेत्री शोंडा राइम्स ने ट्विटर पर अपनी नाखुशी जाहिर की. राइम्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बेहतर नहीं था. मेरा मतलब है कि इदिना ने बेहतर किया. उन्होंने बेहतर प्रस्तुति दी.’

गागा की प्रस्तुति खत्म होते ही वहां मौजूद एंड्रयूज दर्शकों को चौंकाते हुए गागा की प्रस्तुति की सराहना में मंच पर आ गई थीं. जबकि राइम्स का मानना है कि यह सही नहीं था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version