कल्‍कि‍ को मिल गया उनका खोया एटीएम कार्ड

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक अनुराग कश्‍यप की पूर्व पत्‍नी कल्कि कोचलीन को उनका खोया हुआ एटीएम कार्ड वापस मिल गया है. उन्‍हें उनका एटीएम एक अजनबी महिला के वजह से वापस मिल पाया. ... कल्कि अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से उस अजनबी महिला का शुक्रिया किया और उसकी सलामती की दुआ मांगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 11:20 AM
an image

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक अनुराग कश्‍यप की पूर्व पत्‍नी कल्कि कोचलीन को उनका खोया हुआ एटीएम कार्ड वापस मिल गया है. उन्‍हें उनका एटीएम एक अजनबी महिला के वजह से वापस मिल पाया.

कल्कि अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से उस अजनबी महिला का शुक्रिया किया और उसकी सलामती की दुआ मांगी. दरअसल कल्कि एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड भूल आयीं थी. एटीएम से निकल जाने के बाद एक महिला वहां गयी. उसने तुरंत बैंक को फोन पर इसकी जानकारी दी. जिससे कल्‍कि‍ को उनका खोया एटीएम कार्ड वापस मिल पाया.

कल्‍कि‍ ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही छवि‍ बनायी है. उनहोंने कई नामचीन बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है. इनमें से प्रमुख देव डी, शैतान और ये जवानी है दीवानी है. कल्कि इससे पहले अपनी पिछली फिल्‍म ‘हैप्‍पी इंडिंग’ में नजर आयीं थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version