ये क्‍या ! 99 डॉलर में अपना DNA बेच रही हैं फराह अब्राहम…

लॉस एंजिलिस : ‘टीन मॉम’ की स्टार फराह अब्राहम अपना डीएनए बेचने जा रही हैं. टीएमजेड की खबर के मुताबिक, सेलिब्रिटीजेन डॉट कॉम के साथ साझेदारी करते हुये 24 वर्षीया अभिनेत्री शीशी में अपना डीएनए 99 डॉलर में बेच रही हैं जिसे गले में पहना जा सकता है.... उन्हें डीएनए नमूने के लिए 30,000 डॉलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:33 AM
an image

लॉस एंजिलिस : ‘टीन मॉम’ की स्टार फराह अब्राहम अपना डीएनए बेचने जा रही हैं. टीएमजेड की खबर के मुताबिक, सेलिब्रिटीजेन डॉट कॉम के साथ साझेदारी करते हुये 24 वर्षीया अभिनेत्री शीशी में अपना डीएनए 99 डॉलर में बेच रही हैं जिसे गले में पहना जा सकता है.

उन्हें डीएनए नमूने के लिए 30,000 डॉलर अग्रिम राशि दी गयी है और ब्रिकी के बाद इसमें से दस प्रतिशत राशि काट ली जाएगी.

अब्राहम की योजना अपनी आमदनी की आधी राशि ऑपरेशन अंडरग्राउंड रेलरोड परमार्थ संस्था को देने की है जो अपहरण किये गये बच्चों को दासत्व से बचाने में मदद करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version