अजय देवगन
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं अजय देवगन. उन्होंने 2022 में वेब सीरीज ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ से OTT की दुनिया में कदम रखा था. सिर्फ 7 एपिसोड वाली इस सीरीज के लिए अजय देवगन ने पूरे 125 करोड़ रुपये लिए थे. अब तक किसी एक्टर को ओटीटी पर इतनी मोटी रकम नहीं दी गई.
जयदीप अहलावत
‘पाताल लोक’ से मशहूर हुए जयदीप अहलावत ने भी अपनी फीस से सबको चौंका दिया. पहले सीजन के लिए उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये मिले थे, लेकिन दूसरे सीजन में उनकी फीस सीधे 20 करोड़ रुपये तक बढ़ गई. जयदीप को ओटीटी का दमदार चेहरा माना जाता है.
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने तो जैसे ओटीटी को ही अपना घर बना लिया है. ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘मिर्जापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सीरीज में वह छाए रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के पहले तीन सीजन में उन्होंने करीब 4 करोड़ लिए थे लेकिन चौथे सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं ‘मिर्जापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए भी पंकज त्रिपाठी को 8 से 12 करोड़ तक फीस दी गई थी.
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी भी ओटीटी के किंग कहे जा सकते हैं. ‘द फैमिली मैन’ ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाई दी. तीन सीजन के लिए उन्होंने करीब 10-10 करोड़ रुपये लिए थे और अब चौथे सीजन में उनकी फीस दोगुनी यानी करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सैफ अली खान
सैफ अली खान ने भी ओटीटी पर अपने काम से नया मुकाम हासिल किया. ‘सेक्रेड गेम्स’ के लिए उन्हें करीब 15 करोड़ रुपये मिले थे, जो उस वक्त के हिसाब से काफी बड़ी रकम थी.
ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Netflix: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों का चल रहा राज, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Kota Srinivasa Rao Death: पद्म श्री एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा