OTT पर मौजूद 5 सबसे महंगी वेब सीरीज, बनाने में लगे बड़े फिल्मों से भी ज्यादा पैसे, अभी लिस्ट देखकर करें एंजॉय
बेब सीरीज देखना लोगों को काफी पसंद है. ऐसे में क्या आपको पता है कि ऐसी कौन सी सीरीज है, जिससे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है और ये काफी महंगे बजट में बनी. अगर नहीं तो आइये जानते हैं.
By Ashish Lata | May 24, 2024 4:36 PM
धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने में सफल हो गया है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए निर्देशक और निर्माता भी पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. अब वेब सीरीज की लागत बड़े फिल्मों से भी कई अधिक होने लगी है. आइए जानते हैं, उन वेब सीरीज के बारे में, जिसे बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसों को बहाया है.
‘रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ यह वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसे बनाने के लिए मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे. जिसमें 21 करोड़ रुपए हर एपिसोड की लागत है. रुद्र, ब्रिटिश शो लूथर पर आधारित है.
हीरामंडी: द डायमंड बाजार यह वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. इसका बजट 200 करोड़ रुपए का है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला , अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, शर्मिन सहगल मेहता और संजीदा शेख जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.
सेक्रेड गेम्स इस वेब सीरीज को बनाने का बजट लगभग 100 करोड़ का है. इसके कुल दो सीजन है. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
मेड इन हेवन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज का बजट 100 करोड़ का है. इसकी कहानी दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर पर आधारित है. इसके कुल 9 एपिसोड्स है.
द फैमिली मैन इस वेब सीरीज के दोनों सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. इसे बनाने में लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसमें अभिनेता मनोज बाजपेई ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो की एक मध्यम परिवार का व्यक्ति है साथ ही सरकारी एजेंट भी है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे श्रीकांत अपने प्रोफेशनल और निजी जीवन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है.