शाहिद कपूर ने शादी और रिसेप्शन के लिए 500 लोगों को निमंत्रण भेजा

नयी दिल्ली : विवाह फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर भले ही ज्यादा बातचीत न कर रहे हों लेकिन इस विवाह से जुड़ी हर तरह की तैयारियों में वह पूरी तरह शामिल रहे हैं , यहां तक कि विवाह के आमंत्रण पत्र के डिजायन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:29 PM
feature

नयी दिल्ली : विवाह फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर भले ही ज्यादा बातचीत न कर रहे हों लेकिन इस विवाह से जुड़ी हर तरह की तैयारियों में वह पूरी तरह शामिल रहे हैं , यहां तक कि विवाह के आमंत्रण पत्र के डिजायन में भी उन्होंने दिलचस्पी ली.

हैदर के नायक 34 वर्षीय शाहिद की शादी सात जुलाई को गुडगांव में उनकी 21 वर्षीय मंगेतर मीरा से होने वाली है. उनके विवाह का आमंत्रण पत्र इस हफ्ते के शुरुआत में ऑनलाइन नजर आया था. इस आमंत्रण पत्र को डिजायन करने वाले डिजायनर रवीश कपूर ने बताया कि इस फिरोजी और ऑफव्हाइट रंग के आमंत्रण के रंगों की पसंद, उसके साथ के तोहफे इत्यादि सभी शाहिद की पसंद थे. कपूर ने कहा, इस आमंत्रण पत्र के रंगों के चयन का सारा श्रेय शाहिद को जाता है क्योंकि रंगों को लेकर वह बहुत संजीदा हैं. इसके उपर मोर के चिन्ह से लेकर सब कुछ शाहिद ने ही पसंद किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version