मुंबई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने कहा कि उनके साथ 24 साल की उम्र में गैंगरेप हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना शिकागो में क्रिसमस ईव के दौरान हुआ था. फेसबुक पेज ह्युमनस ऑफ बॉम्बे पर पब्लिश पोस्ट में उन्होंने इस बात की खुलासा की. सपना ने पोस्ट में बताया कि मेरे पिता के मौत के बाद मैं शिकागो चली गयी .मैनें वहां आजाद जिंदगी जी और अपने बालों और टैटू के साथ एक्सपेरिमेंट किया.
संबंधित खबर
और खबरें