मुंबई : शाहिद कपूर की शादी की घोषणा के बाद ही यह कयास लगाया जाने लगा कि शाहिद के शादी में उनकी एक्स गर्लफ्रैंड शिरकत करेगी की नहीं . करीना कपूर जिनके साथ शाहिद के गहरे रिश्ते थे. वो भी शादी और रिसेप्शन दोनों ही कार्यक्रम से नदारद रहीं. हालांकि करीना कपूर ने बताया था कि अगर शाहिद कपूर उन्हें शादी में न्यौता देते हैं तो वो जरूर पहुंचेंगी. लेकिन करीना गायब रही. सूत्रों के मुताबिक शाहिद की शादी का पहला कार्ड करीना कपूर को गया था.
संबंधित खबर
और खबरें