जानें ‘बिग बॉस” के लिए किन टीवी कलाकारों की हो रही चर्चा

मुंबई : लोकप्रिय टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी संस्करण के संभावित प्रतिभागियों में माही विज, रुपल त्यागी, अंकित गेरा और रश्मि देसाई जैसे टीवी कलाकारों के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम के नौवें संस्करण का प्रसारण कलर्स चैनल पर 11 अक्तूबर से शुरु हो रहा है. सुपरस्टार सलमान खान इसके ‘होस्ट’ होंगे.... फिल्म कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 10:41 AM
an image

मुंबई : लोकप्रिय टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी संस्करण के संभावित प्रतिभागियों में माही विज, रुपल त्यागी, अंकित गेरा और रश्मि देसाई जैसे टीवी कलाकारों के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम के नौवें संस्करण का प्रसारण कलर्स चैनल पर 11 अक्तूबर से शुरु हो रहा है. सुपरस्टार सलमान खान इसके ‘होस्ट’ होंगे.

फिल्म कलाकार सना सईद के अलावा रश्मि देसाई, राधिका मदन, मयूर वर्मा, जय भानुशली और मोहित मल्होत्रा जैसे टीवी कलाकारों के नामों की भी चर्चा है. अंकित ने कहा,‘ हर साल, मुझसे संपर्क किया जाता है और इस साल भी (मुझसे संपर्क किया गया) लेकिन कुछ भी पक्का नहीं है.’

रुपल ने कहा, ‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगी…. मैं इस समय इस बारे में बात नहीं कर सकती.’ वहीं माही ने कहा, ‘मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती.’ सना ने कहा, ‘उन लोगों ने शो के लिए मुझसे संपर्क किया था लेकिन मैंने इसे नहीं लिया है क्योंकि मेरे कुछ अन्य प्रतिबद्धताएं हैं.’ राधिका ने कहा कि उनसे शो के लिए अभी तक संपर्क नहीं किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version