Bigg Boss 9 Day 16 : जंग का मैदान बना घर, कौन होगा अगला कैप्‍टन ?

‘बिग बॉस 9’ में 16वां दिन जंग का मैदान बन कर रह गया. एक टास्‍क के दौरान प्रिंस और सुयश दोनों अलग-अलग अपने समर्थन में प्रतिभागियों से वोट मागेंगे. दोनों को एक बोर्ड में अपना स्‍टेटस अपडेट करना था और घरवालों को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजना था. घरवालों को अपने-अपने हिसाब से दोनों में से किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 10:13 AM
an image

‘बिग बॉस 9’ में 16वां दिन जंग का मैदान बन कर रह गया. एक टास्‍क के दौरान प्रिंस और सुयश दोनों अलग-अलग अपने समर्थन में प्रतिभागियों से वोट मागेंगे. दोनों को एक बोर्ड में अपना स्‍टेटस अपडेट करना था और घरवालों को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजना था. घरवालों को अपने-अपने हिसाब से दोनों में से किसी एक का समर्थन करना था. लेकिन सुयश और प्रिंस के बीच बहस होने लगी. वहीं किश्‍वर को एक संचालक की भूमिका निभानी थी.

घर में किश्‍वर, प्रिंस और सुयश के बीच अच्‍छी बॉडिंग थी लेकिन बिग बॉस बाबा से बात करने के बाद प्रिंस के बरताव में थोड़ा बदलाव आया. किश्‍वर और प्रिंस के बीच भी जमकर बहस हुई. प्रिंस अपने पुराने अवतार में नजर आये. उन्‍होंने किश्‍वर को भी काफी कुछ कहा और किश्‍वर भी उनपर जमकर बरसी. दोनों की बहस के बीच बार-बार सुयश बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे.

बाद में प्रिंस एकबार फिर सुयश पर भड़क गये. सुयश ने बोर्ड पर स्‍टेटस डाला था वह प्रिंस को थोड़ा पर्सनल लगा. इसी बारे में प्रिंस ने सुयश को कहा कि वो चीजों को पर्सनल लेना छोड़ नहीं तो वो भी ऐसा ही करेंगे. प्रिंस बेहद गुस्‍से में नजर आये और उन्‍होंने यहां तक कहा दिया कि वो बोर्ड भी तोड़ सकते हैं. फिलहाल घर में सभी सदस्‍य बंधमुक्‍त हैं. वहीं पहले प्रिंस की जोड़ी सुयश के साथ बनी हुई थी.

प्रिंस के बरताव को देखकर सुयश को भी बेहद गुस्‍सा आया. उन्‍होंने भी प्रिंस को कई बातें कही. घरवालों को इस बात से परेशानी थी कि जब भी कोई सुयश को कुछ कहने की कोशिश करता है तो बार-बार किश्‍वर क्‍यों बीच में आ जाती है. दरअसल सुयश, किश्‍वर के बॉयफ्रेंड हैं. जब अमन, सुयश से किसी बारे में बातचीत कर रहे थे तो भी किश्‍वर ने अमन को टोका और दोनों के बीच जमकर बहस हुई.

आज घर में प्रिंस और सुयश अपने लिए घरवालों का समर्थन मागेंगे. बिग बॉस के आदेशानुसार जो इस टास्‍क में विजयी होगा वो घर का अगला कैप्‍टन होगा और जो हारेगा वो सीधे घर से बाहर होने के लिए एलिमिनेट हो जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version