Bigg Boss 9 : ऋषभ की धमाकेदार इंट्री, घरवालों का किया टारगेट

‘बिग बॉस 9’ में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री से ऋषभ सिन्‍हा ने घर में दस्‍तक दे दी है. घर में घुसते ही उन्‍होंने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए सभी प्रतिभागियों को बताया कि वो घर में कैसा खेल रहे हैं. वहीं उन्‍होंने किश्‍वर को कहा कि वो एक दर्शक होने के नाते उसे बिल्‍कुल पसंद नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 1:26 PM
feature

‘बिग बॉस 9’ में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री से ऋषभ सिन्‍हा ने घर में दस्‍तक दे दी है. घर में घुसते ही उन्‍होंने अपना कड़ा रुख अपनाते हुए सभी प्रतिभागियों को बताया कि वो घर में कैसा खेल रहे हैं. वहीं उन्‍होंने किश्‍वर को कहा कि वो एक दर्शक होने के नाते उसे बिल्‍कुल पसंद नहीं करते हैं. उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि वो मंदना को पसंद करते हैं. ऋषभ ने रिमी सेन को भी कहा कि वो जिस थाली में खाती हैं उसी थाली में छेद कर रही हैं.

मंदना-रोशेल के बीच फंसे कीथ

ऋषभ ने मंदना को बताया कि जब उनकी तबीयत खराब हुई थी तो सिर्फ रोशेल और कीथ उनके पास थे. इसके बाद मंदना रोशल और कीथ से बात करने गई लेकिन रोशेल ने बात करने में कोई दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. बल्कि वो अपने बॉयफ्रेंड कीथ को भी खींचकर वहां से ले गई और कीथ को कहा कि वो मंदना से बात न करें. वहीं कीथ रोशेल को समझाते नजर आये.

चला नॉमिनेशन का दौर

घर में फिर नॉमिनेशन का दौर चला. सुयश और प्रिंस पहले से ही नॉमिनेटिड है इसलिये घर के सदस्‍य उन दोनों को छोड़ कर बाकी तीन लोगों के नाम नॉमिनेट करने के लिए ले सकते हैं. वहीं घर के सदस्‍यों को ऋषभ का नाम भी नहीं लेना होगा. घरवालों ने अपने-अपने हिसाब से सदस्‍यों का नाम लिया और वजह भी बताये कि वो उसे नॉमिनेट क्‍यों कर रहे हैं? इस समय घर के कैप्‍टन प्रिंस हैं.

मंदना-ऋषभ की बातचीत

ऋषभ ने मंदना को बताया कि वे एक दर्शक के रूप में उन्‍हें बेहद पसंद करते है और वे बहुत अच्‍छा खेल भी रही हैं. वहीं ऋषभ ने उन्‍हें आगे अच्‍छे से खेलने के लिए भी कहा. इसके बाद सुयश ने युविका को कहा कि या तो वे बिग बॉस के गेम को समझ नहीं पा रही हैं या फिर वो ऐसी ही हैं. वे चुप-चुप रहती है और शो में अपनी भागीदारी भी पूरी तरह से नहीं देती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version