शाहरुख के बचाव में आये केजरीवाल, बोले,” आप पर गर्व…”

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हाल ही में अपने 50वें जन्‍मदिन के मौके पर दिये गये अपने बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. एक ओर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि शाहरुख रहते हिंदुस्‍तान में हैं लेकिन उनकी आत्‍मा पाकिस्‍तान में हैं. विजयवर्गीय ने अपना यह ट्वीट तो हटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 1:45 PM
feature

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हाल ही में अपने 50वें जन्‍मदिन के मौके पर दिये गये अपने बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. एक ओर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि शाहरुख रहते हिंदुस्‍तान में हैं लेकिन उनकी आत्‍मा पाकिस्‍तान में हैं. विजयवर्गीय ने अपना यह ट्वीट तो हटा लिया है लेकिन उन्‍होंने माफी नहीं मांगी है. वहीं बीजेपी नेता साध्‍वा प्राची का कहना है कि वो पाकिस्‍तानी एजेंट हैं.

एक ओर जहां कई नेता शाहरुख का विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ नेता उनके बचाव में भी खड़े हो गये हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने शाहरुख के खिलाफ दिये गये बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा की है. वहीं आरजेडी नेता लालू यादव ने भी शाहरुख को समर्थन किया है और कहा कि उन्‍होंने जो कहा वो सही कहा है.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,’ शाहरुख हमलोगों को आप पर गर्व है. आशा है कि आपके शब्द एक सहिष्णु, समावेशी और प्रगतिशील भारत का निर्माण करने में मदद करेंगे.’ वहीं दिग्विजय सिंह ने विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए कहा,’ मैं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान की निंदा करता हूं और मोदी को इस मामले में शाहरूख खान से माफी मांगनी चाहिए.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version