‘बिग बॉस 9’ के घर में लगातार नये ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में वाईल्ड कार्ड इंट्री से ऋषभ सिन्हा के इंट्री हो चुकी है और उन्होंने घर में आते ही हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं घर में तीन लोगों को मेहमान के तौर पर घर में इंट्री की. इंट्री करनेवाले सदस्यों में सरगुन मेहता, अली कुली मिर्जा और वी जे एन्डी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें