‘बिग बॉस 9’ में लगातार हंगामा जारी है. बीते हफ्ते युविका चौधरी एलीमिनेट हुई. घर में एकबार फिर एलीमिनेशन का दौर चला और इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए पुनीत, रिमी, रोशेल, किश्वर, अमन और दिगंग्ना नॉमिनेट हुए वहीं प्रिंस ऋषभ, मंदना और सुयश इस हफ्ते सेफ हैं. जहां ऋषभ ने रोशल को नॉमिनेट किया तो मंदना और पुनीत ने किश्वर को नॉमिनेट किया. प्रिंस ने पुनीत को नॉमिनेट किया.
संबंधित खबर
और खबरें