Bigg Boss 9 : ये है घर से बेघर हुए 5 प्रतिभागी

‘बिग बॉस 9’ के घर से लगातार प्रतिभागियों के एलीमीनेशन होने का दौर जारी है. हाल ही में युविका चौधरी घर से एलीमिनेट हुई है जिसके बाद प्रिंस और ऋषभ को बड़ा झटका लगा है. कुछ ही दिन पहले प्रिंस ने युविका को प्रपोज किया था और ऋषभ भी उनसे दोस्‍ती करने की कोशिश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 4:50 PM
feature

‘बिग बॉस 9’ के घर से लगातार प्रतिभागियों के एलीमीनेशन होने का दौर जारी है. हाल ही में युविका चौधरी घर से एलीमिनेट हुई है जिसके बाद प्रिंस और ऋषभ को बड़ा झटका लगा है. कुछ ही दिन पहले प्रिंस ने युविका को प्रपोज किया था और ऋषभ भी उनसे दोस्‍ती करने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले भी कई प्रतिभागी घर से एलीमिनेट हो चुके हैं. तस्‍वीरें बिग बॉस के ऑफिशियल फेसबुक से ली गई है.

1. घर के पहले ही हफ्ते में टीवी अभिनेता अंकित गेरा घर से बाहर हो गये थे. ‘सपने सुहाने लड़कपन’ सीरीयल से उन्‍होंने खासा सुर्खियां बटोरी थी. अंकित अभिनेत्री रुपल त्यागी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं.

2. रुपल त्‍यागी दूसरे हफ्ते में घर से बाहर हुई थी. टीवी सीरीयल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में गुंजन का किरदार निभा चुकी कलाकार रुपल हाल ही में डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा रीलोडेड’ में नजर आई थी. उन्‍होंने सीरीयल में तो एक कॉलेज गोइंग स्‍टूडेंट का किरदार निभाया था.

3. गुजराती गायक अरविंद वेगड़ा भी ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर हो चुके हैं. वे अपने फ्यूजन संगीत, गरबा, डांडिया की वजह से जाने जाते हैं. उनका लुक बिल्‍कुल हटके नजर आ रहा है. उनकी जोड़ी अंकित गेरा के साथ बनाई गई है.

4. विकास भल्ला भी घर से बेघर हो चुके हैं. वे एक सफल टीवी कलाकारों में शुमार किये जाते हैं. वे प्रेम चोपडा़ के दामाद हैं. वे अपने हॉट और डैशिंग पर्सनैलिटी के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री कर चुके हैं. बिग बॉस में उनकी जोड़ी युविका चौधरी के साथ बनाई गई है.

5. जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख की नकली हीरोइन का किरदार करने वाली युविका चौधरी भी घर से बाहर हो गई है. उन्‍होंने फिल्म में बिंदू की बेटी का किरदार निभाया था. बॉलीवुड में उनका करियर बहुत लंबा तो नहीं रहा लेकिन वे बिग बॉस के घर में कमाल कर सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version