लंदन: हॉलीवुड स्टार ब्रेड पिट का कहना है कि वह और उनकी पत्नी एंजेलिना जोली 12 बच्चे पैदा करने के लिए बेताब थे लेकिन छह बच्चों के बाद ही वे रुक गए क्योंकि उनका पारिवारिक जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त हो चुका था.फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, यह दंपति पहले से ही अपने व्यस्ततम करियर और छह बच्चों की देखभाल के बीच तालमेल बैठाने में जुटा रहता है. ब्रैड ने कहा कि शुरुआत में उनकी योजना परिवार में छह बच्चे और लाने की थी. इनके छह बच्चों के नाम मेडोक्स (14), पैक्स (11), जहारा (10), शिलोह (9), नॉक्स और विविएने (7) हैं.
संबंधित खबर
और खबरें