‘बिग बॉस 9’ में दिये गये टास्क कभी घरवालों को रुला रहा है तो कभी हंसा रहा है. हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को ‘पांचदोष’ नामक टास्क दिया है जिसमें क्रोध, वासना, लालच, अहम और आलस है. टास्क के पहले हिस्से में मंदना करीमी और कंवलजीत को अपनी कीमती चीजों को कुर्बान करना पड़ा. दोनों की आंखों में आंसू आ गये. आज प्रिंस और ऋषभ को अग्निपरीक्षा देनी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें