टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से रिमी सेन बाहर हो गई हैं. वहीं 2.35 करोड़ रुपए (साइनिंग अमाउंट और 7 सप्ताह की फीस) लेकर वे रियेलिटी शो में अबतक की सबसे महंगी प्रतिभागी बन गई हैं. उन्होंने शो में अपने फैंस को थोडा निराश जरूर किया. वहीं अगर छोटे पर्दे की अभिनेत्रियों की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने में अभिनेत्री सोनाली बेद्रें का नाम सबसे ऊपर है. इनके अलावा भी कुछ छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां हैं जो प्रति एपिसोड लाख रुपये लेती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें