प्रिया स्मार्ट खेल रही हैं, घटिया नहीं : दीगंग्‍ना

मुंबई : हाल ही में ‘बिग बॉस 9′ से बाहर होने वाली टीवी अभिनेत्री दीगंग्‍ना सूर्यवंशी का मानना है कि बिग बॉस में वाइल्डकार्ड के जरिये प्रवेश करने वाली प्रिया मलिक शो जीतने की हकदार हैं क्योंकि वह एक स्मार्ट गेम खेल रही हैं. दीगंग्‍ना घर से बेघर हो गई हैं. वे घर में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 4:47 PM
feature

मुंबई : हाल ही में ‘बिग बॉस 9′ से बाहर होने वाली टीवी अभिनेत्री दीगंग्‍ना सूर्यवंशी का मानना है कि बिग बॉस में वाइल्डकार्ड के जरिये प्रवेश करने वाली प्रिया मलिक शो जीतने की हकदार हैं क्योंकि वह एक स्मार्ट गेम खेल रही हैं. दीगंग्‍ना घर से बेघर हो गई हैं. वे घर में सबसे छोटी प्रतिभागी थी.

‘बिग ब्रदर’ से मशहूर हुई प्रिया का दो सप्ताह पहले बिग बॉस के घर में प्रवेश हुआ है और उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपनी राय रखकर और बहस के दौरान तर्कसंगत विचार रखकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. दीगंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रिया जिस तरह से अपना गेम खेल रही हैं….उससे लगता है वह बहुत स्मार्ट हैं. वह एक स्मार्ट गेम खेल रही हैं लेकिन घटिया खेल नहीं. मुझे लगता है कि उनमें शो को जीतने के गुण हैं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version