Bigg Boss 9: क्यों फैशन डिजायनर कंवलजीत हुए घर से बेघर
‘बिग बॉस 9’ से फैशन डिजायनर कंवलजीत सिंह बेघर हो गये हैं. उन्होंने घर में वाईल्ड कार्ड इंट्री की थी. वहीं टीवी शो ‘नागिन’ की लीड एक्ट्रेस मोउनी रॉय बिग बॉस हाउस में नजर आई. उन्होंने घरवालों को बताया कि वो लोग अच्छा खेल रहे हैं. मोउनी ने सलमान संग सेट पर डांस भी किया. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:23 PM
‘बिग बॉस 9’ से फैशन डिजायनर कंवलजीत सिंह बेघर हो गये हैं. उन्होंने घर में वाईल्ड कार्ड इंट्री की थी. वहीं टीवी शो ‘नागिन’ की लीड एक्ट्रेस मोउनी रॉय बिग बॉस हाउस में नजर आई. उन्होंने घरवालों को बताया कि वो लोग अच्छा खेल रहे हैं. मोउनी ने सलमान संग सेट पर डांस भी किया. ‘नागिन’ में मोउनी ने एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया है.
मंदना बनी ‘नागिन’
वहीं मंदना को नागिन को टाईटल मिला. घरवालों से पूछा गया कि घर में नागिन कौन है. घरवालों ने अपने अनुसार एक-एक सदस्य का नाम लिया. सबसे ज्यादा वोट प्रिया और मंदना को सबसे ज्यादा वोट मिले. सलमान ने कहा कि दोनों में से जो बेस्ट नागिन डांस करेगा उसे नागिन टाईटल मिलेगा. दोनों के डांस करने के आधार मंदना को नागिन टाईटल मिला.
घर में होगा ‘डबल एविक्शन’
सलमान ने घरवालों को झटका दिया है. सलमान ने इशारा किया कि आगामी वीकेंड में दो लोग घर से बेघर हो सकते हैं. कंवलजीत के बाहर होने के बाद सलमान ने कहा कि घर से डबल एविक्शन होनेवाला है लेकिन इस हफ्ते नहीं. अब अगर ऐसा होता है तो यह घरवालों को चैन से सोने नहीं देगा.
कंवलजीत हुए बेघर
फैशन डिजायनर कंवलजीत घर से बेघर हो गये हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें घर से बेघर किया गया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि घर के अंदर उन्होंने खूब मस्ती भी की.