बेटे की तस्वीरों के बदले किम करदाशियां और कान्‍ये को 25 लाख डालर की पेशकश

लॉस एंजिलिस : सेलिब्रिटी दंपति कान्ये वेस्ट और किम करदाशियां वेस्ट को उनके बेटे की पहली तस्वीरों के बदले 25 लाख डालर देने की पेशकश की गई है. टीएमजी की खबर के अनुसार मशहूर दंपति के बेटे सेंट का जन्म 5 दिसंबर को हुआ था और उसके जन्म के बाद से ही पहली बार उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 4:35 PM
an image

लॉस एंजिलिस : सेलिब्रिटी दंपति कान्ये वेस्ट और किम करदाशियां वेस्ट को उनके बेटे की पहली तस्वीरों के बदले 25 लाख डालर देने की पेशकश की गई है. टीएमजी की खबर के अनुसार मशहूर दंपति के बेटे सेंट का जन्म 5 दिसंबर को हुआ था और उसके जन्म के बाद से ही पहली बार उसकी तस्वीरों को दिखाने के लिए प्रकाशकों की तरफ से प्रस्तावों का सिलसिला जारी है.

टीएमजी के अनुसार, दंपति को 20 लाख डालर से लेकर 25 लाख डालर तक देने की पेशकश की गई है. सेंट की दो वर्षीय बडी बहन नार्थ समेत पूरे परिवार की तस्वीर के लिए अनुरोध किया गया है. हालांकि अंदरुनी सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि लगभग तय है कि दंपति तस्वीरों के लिए सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर देंगे.

जब नार्थ का जन्म हुआ था तब 38 वर्षीय केन्ये ने उसकी कुछ चुनिंदा तस्वीरों को अपनी सास क्रिस जेनर के टॉक शो पर दिखाया था और ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि पहली बार सेंट की तस्वीरें किम की बहन खोलोए करदाशियां के नये कार्यक्रम ‘कॉकटेल्स विद खोलोए’ में दिखाई जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version