मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) या सेंसर बोर्ड के हाल के फैसलों को लेकर छिड़ी बहस से खुद को दूर रखते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार काम करता है.सेंसर बोर्ड और खासकर उसके प्रमुख पहलाज निहलानी अपने फैसलों को लेकर विवादों में हैं. ये विवाद 28 प्रतिबंधित शब्दों की एक सूची का प्रस्ताव देने, ‘एनएच 10′, ‘दम लगा के हईशा’ और ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेज’ जैसी फिल्मों के सीन काटने की मांग या जेम्स बांड सीरिज की फिल्म ‘स्पेक्टर’ के चुंबन दृश्य की लंबाई कम करने से जुडे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें