VIDEO : प्रत्‍यूषा बनर्जी ने लगाया पुलिसवालों पर छेड़खानी का आरोप

मुंबई : जानीमानी टीवी कलाकार प्रत्‍यूषा बनर्जी ने उपनगरीय कांदीवली में अपने आवास पर पुलिसकर्मी के रुप में आए चार लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने अपनी शिकायत में क‍हा है कि कार लोन की रिकवरी के सिलसिले में कुछ लोग नशे की हालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:35 AM
an image

मुंबई : जानीमानी टीवी कलाकार प्रत्‍यूषा बनर्जी ने उपनगरीय कांदीवली में अपने आवास पर पुलिसकर्मी के रुप में आए चार लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने अपनी शिकायत में क‍हा है कि कार लोन की रिकवरी के सिलसिले में कुछ लोग नशे की हालत में 30 दिसंबर को उनके फ्लैट पर आए थे और उनके दोस्‍तों के साथ झगड़ा भी किया था.

अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि पुलिसकर्मी के रुप में आये वे लोग लालजीपाडा में उसके फ्लैट में घुस गये और वहां से तब गये जब अभिनेत्री ने कांदीवली पुलिस के पास जाने की धमकी थी. प्रत्‍यूषा ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उनके साथ बदसलूकी की है. उन्‍हें कांदीवली थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए लगभग 4 घंटे का इंतजार किया. बाद में डॉली बिंद्रा के आने के बाद उनका केस दर्ज किया गया.

प्रत्‍यूषा टीवी सीरीयल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाती आ रही हैं. वे कलर्स के टीवी रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्‍सा ले चुकी हैं और सोनी टीवी शो ‘पावर कपल’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा प्रत्‍यूषा टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version