Bigg Boss 9:”ड्रामा क्‍वीन” मंदाना और प्रिया की बीच हुई जमकर बहस

‘बिग बॉस 9’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घर में एलीमिनेशन का दौर जारी है. वहीं घर युद्ध का मैदार बन चुका है. घर की दो प्रतिभागी मंदाना करीमी और प्रिया मलिक लगातार एकदूसरे से भिड़ती नजर आ रही है. फिलहाल घर के कैप्‍टन प्रिंस है लेकिन उनके सजा देने के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 1:56 PM
feature

‘बिग बॉस 9’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घर में एलीमिनेशन का दौर जारी है. वहीं घर युद्ध का मैदार बन चुका है. घर की दो प्रतिभागी मंदाना करीमी और प्रिया मलिक लगातार एकदूसरे से भिड़ती नजर आ रही है. फिलहाल घर के कैप्‍टन प्रिंस है लेकिन उनके सजा देने के बावजूद ये दोनों एकदूसरे पर हमला कर रही हैं. हाल ही में घर से वाईल्‍ड कार्ड इंट्री नोरा फतेही और किश्‍वर मर्चेंट के बॉयफ्रेंड सुयश राय घर से बेघर हो चुके हैं. जानें मंदना और प्रिया के बीच क्‍यों हुई जमकर बहस…

प्रिया ने किया मंदाना पर बॉयफ्रेंड का लेकर कमेंट

85 दिन घर में प्रियां मंदाना कहती नजर आई कि वो एक ऐसी शख्‍स हैं जिनके बॉयफ्रेंड खुद कहते हैं कि मंदाना करीमी अपनी मर्जी से हर चीज करती है. इस बात को सुनकर मंदाना ने प्रिया को घटिया कहा. इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई. बीच में रोशेल ने प्रिया को समझाने की कोशिश की. इस बहस में कीथ और मंदाना के बीच भी कहा-सुनी हो गई.

प्रिया और प्रिंस हुए आमने-सामने

घर में सभी लोगों के लिए नियम है कि घर में कोई अंग्रेजी में बात नहीं करेंगा. लेकिन प्रिया और मंदाना ने बहस करने के दौरान कई बार अंग्रेजी में बात की. घर के कैप्‍टन होने के कारण प्रिंस ने दोनों सदस्‍यों (मंदाना और प्रिया) को सजा दी. लेकिन प्रिंस इस बात से गुस्‍सा हो गये कि प्रिया सजा को सजा के तौर पर नहीं ले रही है और मजाक कर रही हैं. प्रिया ने यह कहा कि वो सजा को इंज्‍वॉय के तौर पर ले रही हैं. प्रिंस एकबार फिर अपने पुराने अंदाज में उग्र होते नजर आये.

इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए प्रिया मलिक, रोशेल राव, किश्‍वर मर्चेंट और कीथ स्‍केवेयरा नॉमिनेटिड हैं. लेकिन इस हफ्ते वोटिंग लाईन्‍स को बंद रखा गया है. अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस हफ्ते घर से बाहर कौन होगा और उसे कि आधार पर घर से बेघर किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version