Bigg Boss 9: तो क्‍या प्रिया मलिक होंगी दूसरी फाइनालिस्‍ट?

‘बिग बॉस’ के फिनाले में बस अब दो हफ्ते बाकी हैं. घर में प्रिंस नरुला, मंदाना करीमी, रोशेल राव, कीथ सेक्‍वेरा, ऋषभ सिन्‍हा और प्रिया मलिक हैं. प्रिंस सीधे फिनाले में पहुंच गये हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो प्रिया फिनाले में पहुंचने वाली दूसरी फाइनालिस्‍ट हो सकती है. प्रिया ने वाईल्‍ड कार्ड इंट्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 3:21 PM
feature

‘बिग बॉस’ के फिनाले में बस अब दो हफ्ते बाकी हैं. घर में प्रिंस नरुला, मंदाना करीमी, रोशेल राव, कीथ सेक्‍वेरा, ऋषभ सिन्‍हा और प्रिया मलिक हैं. प्रिंस सीधे फिनाले में पहुंच गये हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो प्रिया फिनाले में पहुंचने वाली दूसरी फाइनालिस्‍ट हो सकती है. प्रिया ने वाईल्‍ड कार्ड इंट्री की थी. वे कई बार शो में मंदाना और प्रिंस के साथ बहस करती नजर आई हैं.

इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ सीजन 6 के प्रतिभागी इमाम सिद्दिकी की इंट्री कराई गई है. बिग बॉस के अनुसार इमाम शो में घरवालों को टास्‍क देगें और दूसरा फाइनालिस्‍ट चुनेंगे. इमाम ने घर में घुसते ही घरवालों को बताया कि वे कैसा खेल रहे हैं. हाल ही में शो को होस्‍ट कर रहे सलमान खान ने प्रिया को ‘वन मैन आर्मी’ की संज्ञा दी थी जिसका इमाम ने भी समर्थन किया.

प्रिया ने इस सीजन के मिडल में घर में इंट्री की थी. घर में प्रिया सभी टास्‍कों को बखूबी निभा रही हैं. वो कई बार मंदाना और प्रिया के साथ बहस करती नजर आई थी.

प्रिंस पहले फाइनालिस्‍ट हैं जो फिनाले में पहुंच चुके हैं और शो की दमदार प्रतिभागी किश्‍वर मर्चेंट 15 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गई हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शो की दूसरा फाइनालिस्‍ट कौन चुना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version