CNWK : …जब सलमान-शाहरुख रोक नहीं पाये अपनी हंसी, देखें वीडियो
टीवी का बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हो चुका है. आखिरी एपिसोड 24 जनवरी को दिखाया जायेगा. शो के अंतिम एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को प्रमोट करते नजर आयेंगे. इस शो में कई जानेमसाने कलाकारों ने हिस्सा लिया है. इस शो में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर खेल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:06 PM
टीवी का बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हो चुका है. आखिरी एपिसोड 24 जनवरी को दिखाया जायेगा. शो के अंतिम एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को प्रमोट करते नजर आयेंगे. इस शो में कई जानेमसाने कलाकारों ने हिस्सा लिया है. इस शो में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर खेल जगत की कई जानीमानी हस्तियों में शिरकत की है.
इस शो की शुरूआत 22 जून 2013 को हुई थी और अपने चंद एपिसोड्स के बाद ही यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई थी. इस शो में कभी सलमान खान ठहाके लगाते नजर आये तो कभी शाहरुख खान कपिल संग जुगलबंदी करते नजर आये. कभी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कपिल की बातों से खिलखिलाती नजर आई थी तो कभी कपिल बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण संग फर्ल्ट करते दिखाई दिये. जो भी इस मंच पर आया वो ठहाकों के बीच खो गया.
हाल ही में शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन को लेकर इस शो में नजर आये थे. सेट पर सुनील ग्रोवर ने फिल्म के गाने ‘गेरुआ’ पर परफॉर्म किया था जिससे वहां बैठे फिल्म के स्टार्स के अलावा सभी लोग ठहाके लगाते नजर आये थे. देखें वीडियो (साभार: यूट्यूब )
सलमान खान फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन के दौरान अपनी टीम के साथ इस शो में नजर आये थे. इस शो में वे खूब ठहाके लगाते नजर आये. देखें वीडियो (साभार: यूट्यूब)