Bigg Boss 9: ग्रैंड फिनाले आज, जानें कुछ खास?

इंतजार खत्‍म…. आज बिग बॉस 9 का फिनाले हैं. दर्शकों ने अपने वोट से इन चार मंदाना करीमी, प्रिंस नरुला, रोशेल राव और ऋषभ सिन्‍हा को वोट कर फिनाले तक पहुंचाया. चारों ही इस शो के दमदार प्रतिभागियों में से एक है. ऋषभ वाईल्‍ड कार्ड से इस घर में आये थे. शो के होस्‍ट सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 11:27 AM
feature

इंतजार खत्‍म…. आज बिग बॉस 9 का फिनाले हैं. दर्शकों ने अपने वोट से इन चार मंदाना करीमी, प्रिंस नरुला, रोशेल राव और ऋषभ सिन्‍हा को वोट कर फिनाले तक पहुंचाया. चारों ही इस शो के दमदार प्रतिभागियों में से एक है. ऋषभ वाईल्‍ड कार्ड से इस घर में आये थे. शो के होस्‍ट सलमान खान ने अपनी दमदार होस्टिंग से इस शो की लो‍कप्रियता बनाये रखी. बीते कल घर में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से झुमाया. जानें चारों प्रतिभगियों के बारे में कुछ खास…

प्रिंस नरुला: प्रिंस घर के चार्मिं सदस्‍यों में से एक माने जाते हैं लेकिन टास्‍क के दौरान उनके उग्र रवैये ने सबको हैरान भी किया. उन्‍होंने घर में इसी सीजन की पूर्व प्रतिभागी युविका चौधरी को प्रपोज किया लेकिन वे कुछ ही दिनों में घर से बाहर आ गई. फिर उनका दिल आया वाईल्‍ड कार्ड इंट्री नोरा फतेही पर लेकिन वे भी जल्‍द ही घर से बेघर हो गई. प्रिंस ने घर भी सभी टास्‍कों को बखूबी निभाया और दर्शकों के चहेते बने रहे.

मंदाना करीमी: ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदाना करीमी घर में घुसते ही दिमाग से खेलना शुरु कर दिया. उन्‍होंने घर में कई लोगों के साथ दोस्‍ती और फिर दोस्‍ती तोड़ दी. घर में वे हमेशा यहीं कहती नजर आयी कि वो इस घर में अकेली हैं लेकिन फिर उन्‍होंने यह भी कहा कि वो गेम खेलने आई और किसी से दोस्‍ती नहीं करना चाहती. घर में शायद ही कोई ऐसा सदस्‍य हो जिससे उसकी बहस न हुई हो.

रोशेल राव: अपनी टूटी-फूटी हिंदी से घरवालों को अपनी बात समझाते हुए कई बार रोशेल अपनी ही बातों में फंसती नजर आयी. उनके बॉयफ्रेंड कीथ ने भी घर में इंट्री की थी लेकिन बीते हफ्ते ही वे घर से बेघर हो गये. दोनों ने घर में रोमांस भी किया और टास्‍क को भी बखूबी निभाया. रोशेल ने बिग बॉस द्वारा गये सभी टास्क को बखूबी निभाया.

ऋषभ सिन्‍हा: वाईल्‍ड कार्ड से घर में प्रवेश करनेवाले प्रतिभागी ऋषभ ने बैंड-बाजे के साथ घर में इंट्री की थी. उन्‍होंने घर में घुसते ही दूसरे प्रतिभागियों को परेशान करना शुरु कर दिया था. उन्‍होंने कहा भी था कि वो घर में डेविल बनकर आये हैं लेकिन कुछ दिनों बाद उनके बरताव में बदलाव आया और वे थोड़े नरम नजर आये. घर में वे कई बार प्रिंस से बहस करते नजर आये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version