इंतजार खत्म…. आज बिग बॉस 9 का फिनाले हैं. दर्शकों ने अपने वोट से इन चार मंदाना करीमी, प्रिंस नरुला, रोशेल राव और ऋषभ सिन्हा को वोट कर फिनाले तक पहुंचाया. चारों ही इस शो के दमदार प्रतिभागियों में से एक है. ऋषभ वाईल्ड कार्ड से इस घर में आये थे. शो के होस्ट सलमान खान ने अपनी दमदार होस्टिंग से इस शो की लोकप्रियता बनाये रखी. बीते कल घर में सिंगर मीका सिंह ने अपने गानों से झुमाया. जानें चारों प्रतिभगियों के बारे में कुछ खास…
संबंधित खबर
और खबरें