काश मैंने लाहौर पहले देखा होता : जीनत अमान

लाहौर: सतर के दशक के ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान लाहौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. फिल्म "सत्यम शिवम सुंदरम" से चर्चा में आयी अभिनेत्री जीनत अमान एक जमाने की बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री थीं. लाहौर की चर्चा करते हुएअभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि वह लाहौर की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 8:29 PM
an image

लाहौर: सतर के दशक के ग्लैमरस अभिनेत्री जीनत अमान लाहौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. फिल्म "सत्यम शिवम सुंदरम" से चर्चा में आयी अभिनेत्री जीनत अमान एक जमाने की बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री थीं. लाहौर की चर्चा करते हुएअभिनेत्री जीनत अमान ने कहा कि वह लाहौर की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हैं और काश उन्होंने यह शहर पहले देखा होता.

एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने यहां आईं जीनत ने कहा, ‘‘शहर (लाहौर) खूबसूरत है. काश मैंने लाहौर पहले देखा होता. मैं पुराना शहर देखना चाहती हूं. पेशावर से बहुत से लोग हमारे फिल्म उद्योग में आए और बंटवारे से पहले लाहौर भी फिल्मों का केंद्र था. मैं पूरा शहर देखना चाहूंगी.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version