मुंबई: आतंकवाद पर आधारित अमेरिकी टीवी शो ‘24′ का रूपांतरण ला चुके और यहां के दर्शकों के लिए ‘मॉडर्न फैमिली’ के टीवी संस्करण में दिलचस्पी दिखाने वाले अभिनेता अनिल कपूर ने एक और अमेरिकी शो पर काम करने का संकेत दिया है. कपूर ने ‘‘24′ का ऑफिशियल राइट हासिल किया और इसका पहला सीजन भारत में 2013 में लांच किया गया. उन्होंने यहां के टेलीविजन दर्शकों के लिए एम्मी विजेता ‘‘मॉडर्न फैमिली’ के निर्माताओं से तालमेल किया है.
संबंधित खबर
और खबरें