साल 2023 में इन 8 शोज का निकला दम, खराब TRP की वजह से हुई डिब्बा बंद, लिस्ट में एकता कपूर का सीरियल भी शामिल

Off Air TV Shows List 2023: साल 2023 खत्म में सिर्फ कुछ ही दिन बच गए है. इस साल टीवी की दुनिया में कई नये शोज शुरू हुए, जबकि कुछ शोज अचानक ऑफ-एयर हो गए. इसमें कथा अनकही, नागिन 6, शेरदिल शेरगिल जैसे सीरियल्स शामिल है.

By Divya Keshri | December 28, 2023 12:45 PM
an image

एकता कपूर का शो नागिन 2015 से भारतीय टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है. नागिन 6, जिसमें तेजस्वी प्रकाश थी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. हालांकि शो 18 महीने चलने के बाद जुलाई 2023 में बंद हो गया.

अदनान खान और अदिति शर्मा-स्टारर कथा अनकही भी ऑफ-एयर हो गया. शो का आखिरी एपिसोड 1 दिसंबर, 2023 को आया था.

ससुराल सिमर का 2 में राधिका मुथुकुमार, अविनाश मुखर्जी, तान्या शर्मा, करण शर्मा, जयति भाटिया ने प्रमुख भूमिकाए निभाई. इसका आखिरी एपिसोड 7 अप्रैल 2023 को प्रसारित किया गया था.

शो तितली में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा ने लीड रोल निभाया था. शो जून 2023 को शुरू हुआ था और महज 4 महीने में ही खराब टीआरपी के कारण यह ऑफ-एयर हो गया.

धीरज धूपर और सुरभि चंदना की शेरदिल शेरगिल काफी धूम-धाम के साथ शुरू हुआ था. शो 26 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था और खराब टीआरपी की वजह से 10 फरवरी 2023 को ऑफ-एयर हो गया.

सब टीवी के श, मैडम सर फरवरी 2023 में ऑफ-एयर हो गया. इसमें गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा, सोनाली पंडित नाइक थे. शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

टीवी सीरियल मीत इस साल 20 नवंबर को ऑफ-एयर हो गया. जी टीवी के इस शो में टॉम बॉय लुक वाली लड़की की कहानी दिखाई गई थी.

आशीष कपूर और विधि यादव की ‘मोलक्की 2’ फरवरी 2023 में शुरू हुआ था. हालांका सिर्फ डेढ़ महीने बाद ही ये ऑफ-एयर हो गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version