दान से नहीं होगा अफ्रीका का उद्धार, लोगों को प्रेरित करने की जरूरत : एकॉन
लंदन: मशहूर गायक एकॉन को लगता है कि सिर्फ दान के भरोसे अफ्रीका की परेशानियां खत्म नहीं होगी. डिजिटल स्पाई की रिपोर्ट के मुताबिक 43 वर्षीय ‘स्मैक दैट’ के गायक ने हाल ही में नाइजीरिया में एक रचनात्मक फुटबॉल पिच बनाने के लिए शेल के साथ साझेदारी की है जिससे स्थानीय समुदाय के लोग रात […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 7:44 PM
लंदन: मशहूर गायक एकॉन को लगता है कि सिर्फ दान के भरोसे अफ्रीका की परेशानियां खत्म नहीं होगी. डिजिटल स्पाई की रिपोर्ट के मुताबिक 43 वर्षीय ‘स्मैक दैट’ के गायक ने हाल ही में नाइजीरिया में एक रचनात्मक फुटबॉल पिच बनाने के लिए शेल के साथ साझेदारी की है जिससे स्थानीय समुदाय के लोग रात में फुटबॉल खेल सके.