”प्लेब्वॉय” पत्रिका में तस्वीर को लेकर मां ने मुझसे बात की : किम कारदाशियां

लंदन : रियेलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने कहा है कि प्लेब्वॉय पत्रिका के लिए निर्वस्त्र तस्वीर देने के लिए उनकी मां ने उन्हें राजी किया था. उन्होंने अपने बच्चों नार्थ और सेंट के जन्म के बाद की अपनी कसरत और वजन कम करने के बारे में भी बातचीत की.... फीमेल फर्स्ट की खबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 3:02 PM
an image

लंदन : रियेलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने कहा है कि प्लेब्वॉय पत्रिका के लिए निर्वस्त्र तस्वीर देने के लिए उनकी मां ने उन्हें राजी किया था. उन्होंने अपने बच्चों नार्थ और सेंट के जन्म के बाद की अपनी कसरत और वजन कम करने के बारे में भी बातचीत की.

फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’ के 35 वर्षीय स्टार ने बताया कि अब वह कपडों के बिना तस्वीर खिंचवाने को लेकर सहज हैं लेकिन शुरु में उन्हें इसके लिए झिझक होती थी.’

किम ने कहा, ‘प्लेब्वॉय के पहले शूट के बाद से समय बदल गया है. यह सुनने में काफी बुरा लगता है लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया कि मेरी मां ने पहली बार प्लेब्वॉय में काम करने के लिए बात की, मैंने ऐसा किया था. अब मैं अधिक सहज हूं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version