नयी दिल्ली: चीन की सबसे बडी ऑनलाइन कंपनियों में से एक अलीबाबा समूह ने भारत का पहला ऐसा सुरक्षा एप पेश किया है जो सेल्फी से पहचान करता है और आपके फोन को अन्य लोगों से महफूज रखता है.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘प्राइवेसी नाइट’ नाम की यह एप एंड्रॉइड से लैस स्मार्टफोनों पर काम करेगी. इसमें एक सेंकेड लंबी सेल्फी (फेस लॉक) के माध्यम से स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाया जा सकता है. इस सेल्फी के दौरान यह एप चेहरे की पहचान और आपकी पुतलियों के झपकने की गति पकडती है जिससे यह आपके फोन को 99 प्रतिशत तक सुरक्षित बनाती है. कंपनी ने बताया कि फेस लॉक के अलावा कंपनी एप लॉक, निजता (प्राइवेसी) सुरक्षा इत्यादि की भी सुविधा देती है.
संबंधित खबर
और खबरें