मुंबई : जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया. करण जौहर ने जीवन के उस मुद्दे पर खुलकर बात कही , जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में दबी जुबां या कानाफूसी में अब तक कहा जाता रहा है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा हर किसी के दिन की शुरूआत अलार्म से होती है. मेरे दिन की शुरुआत गाली से होती है.लोग ट्विटर में मुझे गाली देते हैं.लोग मुझे "गुड मार्निंग गे" कहते है.
संबंधित खबर
और खबरें