सुभाष घई के “खलनायक रिटर्न्स “में फिर बल्लू -बलराम बनेंगे संजय दत
मुंबई: दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के तौर पर लौटेंगे और इसका निर्माण फिल्मकार सुभाष घई करेंगे.दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर ‘‘खलनायक’ में ‘‘बल्लू बलराम’ का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 6:48 PM
मुंबई: दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के तौर पर लौटेंगे और इसका निर्माण फिल्मकार सुभाष घई करेंगे.दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर ‘‘खलनायक’ में ‘‘बल्लू बलराम’ का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में थी.