अभिनय को लेकर अनिल कपूर ने नहीं दी सोनम, हर्षवर्द्धन को कोई सलाह
मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि उनके बच्चों सोनम और हर्षवर्द्धन को अपना रास्ता खुद तय करना चाहिए इसीलिए वह उन्हें अभिनय को लेकर कोई सलाह नहीं देते.‘‘वोग बीएफएफएस’ की आगामी कडी में अनिल ने प्रस्तोता कमल सिद्धू को बताया ‘‘हम उन्हें उनके अनुभवों के आधार पर आगे बढने दें.’ यही भावनाएं शो […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 10:10 PM
मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि उनके बच्चों सोनम और हर्षवर्द्धन को अपना रास्ता खुद तय करना चाहिए इसीलिए वह उन्हें अभिनय को लेकर कोई सलाह नहीं देते.‘‘वोग बीएफएफएस’ की आगामी कडी में अनिल ने प्रस्तोता कमल सिद्धू को बताया ‘‘हम उन्हें उनके अनुभवों के आधार पर आगे बढने दें.’ यही भावनाएं शो में मौजूद अभिनेता अर्जुन कपूर ने जाहिर कीं जो अनिल कपूर के भतीजे हैं.