मुंबई : फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल का फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ कुछ निजी मामलों की वजह से समीकरण आजकल वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था.करण अक्सर कहते भी थे कि उनका मानना है कि काजोल उनके लिए ‘लकी मस्कट’ रही है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. करण और अजय कभी भी दोस्त नहीं बने.अजय और करण की फिल्में इस साल दिवाली पर बॉक्स-आफिस पर टकराने वाली है. एक ही दिन यानि 28 अक्तूबर को अजय देवगन अभिनीत व निर्देशित फिल्म ‘‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें