”बिग बॉस” के घर से बाहर हुई युवराज सिंह की भाभी, युवी को लेकर किया चौंकानेवाला खुलासा

युवराज सिंह रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में युवराज सिंह ने 370 गेंद का सामना करते हुए 260 रन बनाये. उन्‍होंने 26 चौके और 4 छक्‍के जमाकर एकबार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन दूसरी ओर ‘बिग बॉस 10’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 3:56 PM
feature

युवराज सिंह रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में युवराज सिंह ने 370 गेंद का सामना करते हुए 260 रन बनाये. उन्‍होंने 26 चौके और 4 छक्‍के जमाकर एकबार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन दूसरी ओर ‘बिग बॉस 10’ के घर से बेघर हो चुकी युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने उनपर ड्रग्‍स लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

घर से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने एक अखबार को दिये अपने इंटरव्‍यू में बताया कि युवराज सिंह ड्रग्‍स का सेवन करते थे. आकांक्षा ने यह भी बताया कि युवराज ने उन्‍हें खुद बताया था कि वो स्‍मोकिंग करते थे. आकांक्षा दीवाली एपिसोड में बाहर हुई थी. उन्‍होंने बताया था कि युवराज की मां शबनम ने उनकी पूरी लार्इफ बर्बाद कर दी.

आकांक्षा ने बताया,’ शादी के बाद हमारी शादी के सारे फैसले युवराज की मां शबनम ही लेती थी. दुबई में हनीमून के दौरान भी पूरा परिवार हमारे साथ था. मैं उनलोगों के लिए खाना बनाती थी.’ आकांक्षा ने यह भी माना कि वो सिर्फ युवराज और जोरावर के साथ शराब पीती थी. युवराज की मौजूदगी होती थी तो देर रात तक हमलोग बाहर रहते थे.

उन्‍होंने आगे बताया,’ शादी के बाद कभी मुझे पर्सनल स्‍पेस नहीं मिला. मेरे पति कभी मेरा स्‍टैंड नहीं लेते थे. उनकी मां जैसा कहती थी वैसा ही होता था. मैंने बोला था कि मुझे बाहर काम करने दो लेकिन मुझसे कहा गया कि तुम घर संभालो. मैं वहां बिल्‍कुल खुश नहीं थी और मैं वहां रहना भी नहीं चाहती थी. मुझे वहां न प्‍यार मिला और न ही सम्‍मान.’

वहीं जब आकांक्षा से यह पूछा गया कि क्‍या युवराज सिंन ने कभी आपकी मदद करने की कोशिश नहीं की? इस बात का जवाब देते हुए आकांक्षा ने कहा उन्‍हें युवराज सिंह से कोई शिकायत नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version