Bigg Boss 10: स्‍वामी ओम ने की सनी लियोनी को गलत ढंग से छूने की कोशिश, भड़की बानी!

सलमान खान कई बार घर के कुछ सदस्‍यों को उनकी हरकतों के लिए खरी-खोटी सुना चुके हैं. लेकिन लगता है ये लोग सुधरने वाले नहीं हैं. एक टास्‍क के दौरान मनु पंजाबी और ओम स्‍वामी ने घर में दाखिल हुई सनी लियोनी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद बानी भड़क गईं और सनी लियोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 1:20 PM
feature

सलमान खान कई बार घर के कुछ सदस्‍यों को उनकी हरकतों के लिए खरी-खोटी सुना चुके हैं. लेकिन लगता है ये लोग सुधरने वाले नहीं हैं. एक टास्‍क के दौरान मनु पंजाबी और ओम स्‍वामी ने घर में दाखिल हुई सनी लियोनी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद बानी भड़क गईं और सनी लियोनी की मौजूदगी में मनु को आड़े हाथों लिया.

दरअसल सनी लियोनी ने घर के सदस्‍यों को एक टास्‍क सौंपा था. जिसमें लोपामुद्रा की टीम विजयी रही. सनी लियोनी जीत की घोषणा करने खुद बिग बॉस के घर के अंदर पहुंची. घरवालों ने गर्मजोशी से उनका स्‍वागत किया. वहीं सनी लियोनी ने इस दौरान फिल्‍म ‘शोले’ के एक सीन को घरवालों के साथ एक्‍ट किया. इस एक्‍ट में सनी लियोनी खुद बसंती बनीं, जबकि मनु वीरू, स्‍वामी ओम गब्‍बर और गौरव चोपड़ा ठाकुर बनें.

इस एक्‍ट को सभी ने इंज्‍वॉय किया, लेकिन जैसे ही टास्‍क खत्‍म हुआ, मनु कुछ ज्‍यादा ही जोश में आ गये. वो सनी को कवर करने लगे और जोश-जोश में बोल गये कि इसे कोई नहीं छुएगा ये मेरा ‘माल’ है. मनु के इस शब्‍द को म्‍यूट कर दिया गया था लेकिन बानी ने सुन लिया और भड़क गईं. मगर मनु ने बानी को नजरअंदाज कर दिया. सनी लियोनी भी अचानक दोनों के इस बिहेव से चौंक गईं.

सनी लियोनी तो घर से विदा हो गई लेकिन उनके जाने के बाद घर में हंगामा शुरू हो गया. घर के सदस्‍यों ने स्‍वामी ओम पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने सनी लियोनी को गलत ढंग से छूने और उनकी मर्जी के खिलाफ उन्‍हें गले लगाने की कोशिश की. पहले तो स्‍वामी ओम ने घरवालों का विरोध किया, लेकिन बाद में अपनी गलती मानी और आगे से ऐसा न करने का वादा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version