तो क्या ये हैं कपिल शर्मा की पत्नी ? आप भी देखें यह खूबसूरत तस्वीर और…
नयी दिल्ली: कपिल शर्मा की पहचान कॉमेडियन और अभिनेता के तौर पर है. अक्सर उनकी शादी को लेकर उनसे प्रश्न किया जाता रहा है लेकिन इस सवाल को वे बहुत ही चालाकी से टाल देते हैं. किन्तु अब कपिल खुलकर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. ‘जी हां’ उन्होंने ट्विटर पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 12:19 PM
नयी दिल्ली: कपिल शर्मा की पहचान कॉमेडियन और अभिनेता के तौर पर है. अक्सर उनकी शादी को लेकर उनसे प्रश्न किया जाता रहा है लेकिन इस सवाल को वे बहुत ही चालाकी से टाल देते हैं. किन्तु अब कपिल खुलकर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. ‘जी हां’ उन्होंने ट्विटर पर अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है.
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई है. सोशल मीडिया में इन्हें कपिल शर्मा की गर्लफेंड बताया जा रहा है. कपिल शर्मा ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- मैं यह तो नहीं कहूंगा कि ये मेरी पत्नी हैं….. लेकिन यह मुझे पूरा करती हैं….गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं….इनका स्वागत कीजिए….मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं….
यहां उल्लेख कर दें कि इससे पहले कपिल शर्मा का नाम उनके शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स के साथ जुड़ चुका है. इस मसले पर कपिल ज्यादा सफाई देते कभी नजर नहीं आये.