”बिग बॉस” फेम स्वामी ओम की भीड़ ने की जमकर पिटाई

हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी स्‍वामी ओम एकबार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खुद को सन्‍यासी कहने वाले स्‍वामी ओम शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ के हत्‍थे चढ़ गये और भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा भीड़ ने उनकी कार के साथ भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 11:00 AM
feature

हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी स्‍वामी ओम एकबार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. खुद को सन्‍यासी कहने वाले स्‍वामी ओम शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ के हत्‍थे चढ़ गये और भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा भीड़ ने उनकी कार के साथ भी तोड़-फोड़ की. दरअसल दिल्‍ली के विकास नगर स्थित सत्‍यम वाटिका में नाथुराम गोडसे जयंती पर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्‍वामी ओम को भी बुलाया गया था.

इस कार्यक्रम के दौरान जैसे ही स्‍वामी ओम मंच पर आये वहां मौजूद लोगों को गुस्‍सा फूट पड़ा. अपना विरोध दर्ज कराते हुए भीड़ शोर-शराबा मचाने लगी और अगले ही पल भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. गुस्‍साई भीड़ ने लात-घूसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद जब स्‍वामी ओम कार में सवार होकर वहां से जाने लगे तो भीड़ ने उनकी कार पर हमला कर दिया और तोड़-फोड़ की. बताया जा रहा है कि उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया और उनका ड्राईवर भी घायल हो गया.

अब स्‍वामी ओम ने ‘बिग बॉस’ को दे डाली धमकी, कहा- मुझे विनर घोषित करे, नहीं तो…!

वहां मौजूद लोगों ने स्‍वामी ओम का विरोध करते हुए कहा कि नाथुराम गोडसे की जयंती पर स्‍वामी ओम को मंच पर बुलाना गोडसे का अपमान है. इससे पहले इसी वर्ष 14 जनवरी को एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने स्‍वामी ओम की पिटाई कर दी थी.

आपको बता दें कि स्‍वामी ओम ‘बिग बॉस’ के घर में भी अपने बुरे बर्ताव के कारण चर्चा में रहे थे. उन्‍होंने घर (बिग बॉस) के अन्‍य सदस्‍यों को परेशान कर रखा था. शो के दौरान स्‍वामी ओम ने सलमान खान पर भी कई आरोप लगाये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version