हत्यारे की तस्वीर में लगा दी आमिर खान की फोटो, इस भारी चूक से शर्मिंदा है ये देश

Aamir Khan, Bollywood news, Pakistan news channel: पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने हत्या के आरोपी एमक्यूएम नेता के बदले एक बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीर लगा दी.

By Shaurya Punj | April 19, 2020 11:48 AM
an image

पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने हत्या के आरोपी एमक्यूएम नेता के बदले एक बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीर लगा दी. एक रिपोर्ट के अनुसार बाद में समाचार चैनल ने इस गलती को ठीक किया. यहां बात हो रही है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की, जिनकी तस्वीर को हत्या के आरोपी एमक्यूएम नेता के बदले भारतीय सुपरस्टार की तस्वीर चैनल पर दिखा दी. बाद में अभिनेता की छवि को प्रभावित करने वाला एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्टार के कई प्रशंसकों ने भी चैनल को त्रुटि के लिए ट्रोल किया.

बात करें आमिर खान की तो उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो क्रिसमस 2020 में रिलीज की जानी थी, अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2021 में रिलीज की जा सकती है. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सिक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्म बना चुके अद्वित चंदन. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की एक फिल्म फॉरेस्ट गस्प की हिंदी रिमेक फिल्म होगी. आमिर खान आखिरी बार 2018 में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आईं थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. अब आमिर फिर से लाल सिंह चड्ढा से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले हैं.

साल की शुरुआत में ही कहा जा रहा था कि साल क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी जंग देखने को मिलेगी, क्योंकि क्रिसमस पर आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे को क्रिसमस पर लेकर आने वाले थे. हालांकि, बाद में बच्चन पांडे के मेकर्स ने आमिर खान के कहने पर फिल्म की रिलीज डेट बदल दी. इसके बाद आमिर खान ने ट्वीट कर अक्षय कुमार और साजिद नादियावाला को फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए शुक्रिया भी कहा था.

बता दें कि अभी कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद हैं और ऐसे में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. इसके अलावा वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 की भी रिलीज डेट टाल दी गई है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version