Aaditi Pohankar Net Worth: Aashram 3 की पम्मी इतने करोड़ की है मालकिन, ग्लैमरस अदाओं से करती हैं मदहोश
Aashram 3: आश्रम 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. वेब सीरीज में पम्मी का किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर की काफी चर्चा हो रही है. आइये जानते हैं उनके बारे में.
By Ashish Lata | March 1, 2025 3:36 PM
Aashram 3: आश्रम 3 पार्ट 2 का प्रीमियर महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को हुआ और बाकी सीजन की तरह नया पार्ट भी ब्लॉकबस्टर बन गया. दर्शकों को बाबा निराला बने बॉबी देओल की एक्टिंग काफी पसंद आई. हालांकि जिस शख्स की इन-दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि पम्मी का किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर है.
अदिति पोहनकर के बारे में
अदिति पोहनकर का जन्म 31 दिसंबर 1994 को सुधीर और शोभा पोहनकर के घर हुआ था. 25 वर्षीय अभिनेत्री के पिता एक पूर्व मैराथन रनर थे और उनकी मां एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी थीं. आश्रम के अलावा, अदिति ने ‘लाई भारी’, ‘जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम’ जैसी फिल्मों और वेब शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस किया है.
टॉपप्लेनेटइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 तक अदिति पोहनकर की कुल संपत्ति $ 1 मिलियन है. कई फिल्मों और टीवी शो में अभिनय के अलावा वह कई विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम से हर महीने लगभग वह $ 8.5K – 11.7K कमाती हैं.
काफी ग्लैमरस हैं अदिति पोहनकर
आश्रम में सीधी सादी दिखने वाली अदिति रियल में काफी बोल्ड है. एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग तसवीरों से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करती है. ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर मॉडर्न, हर लुक में वह कहर ढाहती हैं. अदिति को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आश्रम का तीसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. आप वीकेंड में इसे एंजॉय कर सकते हैं.