Aamir Khan: लोकेश कानगराज की पैन इंडिया लेवल फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की एंट्री, यूनिवर्स की कहानी में बड़ा रोल

आमिर खान और लोकेश कानगराज की अगली पैन इंडिया फिल्म के लिए मिथरी मूवी मेकर्स और अनिरुद्ध रविचंदर का साथ मिलेगा, जिससे इसे एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है.

By Sahil Sharma | November 12, 2024 6:41 PM
feature

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कानगराज के साथ पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा किया जाएगा, जो बड़े बजट की फिल्मों के लिए मशहूर हैं. लाल सिंह चड्ढा की परफॉर्मेंस से कुछ निराश हुए आमिर खान इस फिल्म से फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाना चाहते हैं.

अनिरुद्ध रविचंदर से संगीत की उम्मीद

फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी अनिरुद्ध रविचंद्र को दी जा सकती है, जिनका म्यूजिक पहले से ही दर्शकों के बीच पॉपुलर है. हालांकि, अभी तक फिल्म की प्रोडक्शन टाइमलाइन को लेकर कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को शानदार म्यूजिक और दिलचस्प कहानी का एक्सपीरियंस देगी.

फिल्म की चर्चा और तैयारियां

सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान और लोकेश कानगराज के बीच कई बार इस फिल्म को लेकर बातचीत हो चुकी है. लोकेश इस फिल्म को अभी बन रहे प्रोजेक्ट्स के बाद शुरू करेंगे. फिलहाल वे रजनीकांत के साथ कुली और कार्थी के साथ कैथी 2 जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं, जहां वो अपने लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) के कई हीरोज़ को साथ लाएंगे.

कुली में आमिर खान की स्पेशल एंट्री

खास बात ये है कि आमिर खान कुली में एक स्पेशल कैमियो भी करते नजर आएंगे. इस फिल्म में रजनीकांत , नागार्जुन, उपेंद्र जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं. ये फिल्म दर्शकों के बीच पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है और आमिर खान की स्पेशल एंट्री से इसे और भी खास बनाया जा रहा है.

लोकेश कानगराज और मिथरी मूवी मेकर्स का पावरफुल कॉम्बिनेशन

लोकेश कानगराज फिलहाल देश के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनके द्वारा बनाई गई फिल्में उनके कहानी कहने का तरीका खूब पसंद किया जाता है. दूसरी ओर, मिथरी मूवी मेकर्स बड़े-बजट की फिल्मों को बड़े सितारों के साथ प्रोड्यूस करने में माहिर हैं. इस प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म पुष्पा 2: द रूल भी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Also read:Amaran Box Office Collection: 12वें दिन की कमाई के साथ साई पल्लवी की फिल्म ने तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, भूल भुलैया और सिंघम अगेन से भी निकली आगे

Also read:Lucky Baskhar Box Office: दुल्कर सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, जानें 10 दिन में कितना हुआ कलैक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version