Aashiqui 2: मुंबई के एक इवेंट में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर मिले. जब स्टार्स की मुलाकात हुई, तब चारों ओर बारिश हो रही थी और ऊपर किसी ने छतरी पकड़ रखी थी. दोनों ने एक दूसरे को देखकर मुस्कुराया किया और बाद में गले लगया. फैंस को ये मोमेंट देखकर आशिकी 2 की याद आ गई. फिल्म के एक सीन में जब बारिश हुई थी, तो आदित्य ने ऐसे ही बीच सड़क पर आरोही को जैकेट में ढक लिया था. श्रद्धा आदित्य का ये वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्लिप में जहां एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी. वहीं आदित्य भी ऑल ब्लैक लुक में काफी स्मार्ट लग रहे थे. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये मोमेंट है भाई… आरोही और आदित्य का मिलन हुआ और बैकग्राउंड में बजना चाहिए, क्योंकि तुम ही हो… जिंदगी तुम ही हो.” एक दूसरे यूजर ने कहा, ”क्यों ये साथ नहीं आ सकते … कितने प्यारे लगते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”नजर न लगे… प्लीज साथ आ जाओ.” आशिकी 2 में श्रद्धा और आदित्य की ऑन-स्क्रीन जोड़ी प्रतिष्ठित थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य अगली बार अनुराग बसु की ओर से निर्देशित मेट्रो… इन डिनो में दिखाई देंगे. इसी बीच, श्रद्धा की लेटेस्ट फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है, जिसने हाल ही में भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
Also Read- Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में