Aashiqui Returns: 8 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगे आशिकी 2 के राहुल-आरोही, नजर आएंगे नए लव स्टोरी में

Aashiqui Returns: आदित्य रॉय कपूर उर्फ राहुल जयकर और श्रद्धा कपूर उर्फ आरोही, एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले है. निर्देशक मोहित सूरी ने दोनों के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बात की है. इसी बीच हम आपको बताते है कि यह प्रोजेक्ट क्या है?

By Shreya Sharma | April 2, 2025 6:03 PM
an image

Aashiqui Returns: निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म आशिकी और आशिकी 2 को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. बॉलीवुड में तब से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी सबसे पसंदीदा बन गई. आशिकी के बाद दोनों ओके जानू में भी एक साथ नजर आये थे. उसके बाद फैंस उनके एक साथ दिखने का इंतजार कर रहे थे कि हाल ही में उनके लिए एक खुशखबरी आई है.

कैसी होगी नई फिल्म की कहानी?

आदित्य रॉय कपूर और हरद्धा कपूर एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है, लेकिन इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. पिंकविला के मुताबिक, निर्देशक मोहित सूरी ने दोनों को एक लव स्टोरी फिल्म के लिए अप्रोच किया है. निर्देशक ने दोनों के साथ आने वाले प्रोजेक्ट पर चर्चा की है. यही इसकी बस शुरुआत हुई है.’ महेश भट्ट 1990 की फिल्म आशिकी और आशिकी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. साथ ही लोगों ने भी इसकी प्रसंशा की थी. फिल्म में आदित्य ने श्रद्धा के करियर को बनाने में उसकी मदद की थी.

जल्द शुरू होगी स्त्री 3 की शूटिंग

श्रद्धा और आदित्य की श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बाते करें, तो उनकी आखिरी फिल्म स्त्री 2 थी, जो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल स्त्री 3 भी आने वाला है. श्रद्धा कपूर ने एक इवेंट में स्त्री 3 के बारे में बताते हुए कहा, कि ‘जब अमर सर ने मुझसे कहा कि स्त्री 3 के लिए भी उनके पास कहानी है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई. मुझे पता था की ये और भी ज्यादा मजेदार और अलग होने वाला है. मैं या जानने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही कि यह किस बारे में होगी.’ अगर बात करें आदित्य रॉय कपूर की, तो वह सारा अली खान के साथ मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगे. उनकी आखिरी वेब सीरीज द नाईट मैनेजर पार्ट 2 थी.

ये भी पढ़ें: Lapata Ladies: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोप, अरबी फिल्म ‘बुर्का सिटी’ की है नकल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version