Aashram 3 Part 2 की सफलता पर बॉबी देओल ने तोड़ी चुप्पी, एनिमल पार्क पर भी दिया बड़ा अपडेट

Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल ने अपनी चर्चित सीरीज 'आश्रम सीजन 3' के दूसरा पार्ट की सफलता पर खुशी काहिर की है. साथ ही उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल पार्क' पर भी बड़ा अपडेट साझा किया है.

By Sheetal Choubey | March 10, 2025 6:53 AM
an image

Aashram 3 Part 2: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की चर्चित सीरीज ‘आश्रम सीजन 3’ का दूसरा पार्ट ओटीटी पप्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर दस्तक दे चूका है. सीरीज में एक बार फिर बाबा बाबा निराला के किरदार पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. वहीं, इस सीजन में पम्मी की वापसी और भोपा स्वामी की सत्ता की भूख ने पूरी सीरीज में जान डाल दी. कुल मिलाकर इसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच बॉबी देओल ने आश्रम 3 के पार्ट 2 की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल पार्क’ पर भी बड़ा अपडेट साझा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

आश्रम 3 पार्ट 2 की सफलता पर क्या बोले बॉबी?

बॉबी देओल पिछले दिन 9 मार्च को आईफा 2025 अवॉर्ड्स फंक्शन में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी सीरीज को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस पर खुशी जाहिर की. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी देओल ने कहा, ‘मेरे लिए यह एक बेहद खास पल है. मुश्किल से किसी भी एक्टर को ऐसा किरदार मिलता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है. मैं इस सीरीज में काम मिलने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं और मैं पहले से ज्यादा अनुशासित हो गया हूं.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

एनिमल पार्क पर दिया अपडेट

बॉबी देओल ने एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में विलन यानी अबरार का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए एक्टर की खूब तारीफ हुई. साथ ही दर्शक एक बार एनिमल के सीक्वल में बॉबी के किरदार की वापसी चाहते हैं. ऐसे में एक्टर ने इसपर बात करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म में काम करते दौरान यह नहीं मालूम था कि इसका सीक्वल भी आएगा. बॉबी ने कहा, ‘मैं क्यों नहीं चाहूंगा? जब मैंने एनिमल में काम किया, तो मुझे भी नहीं पता था कि इसका सीक्वल एनिमल पार्क आएगा.

बॉबी देओल का वर्क फ्रंट

बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आए थे. इसमें भी एक्टर नेगेटिव किरदार में थे. बॉबी देओल के अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो एक्टर के पास कई बड़े लाइनअप हैं. इसमें आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ और तलपति विजय की आखिरी फिल्म भी शामिल है. हालांकि, दर्शक सबसे ज्यादा बेसब्री से आश्रम के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version