आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, बोल्ड अवतार में पहुंची शहनाज गिल-पलक तिवारी
Ayush Sharma Birthday: आयुष शर्मा ने बीती रात अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की. जहां सलमान खान डेंगू से ठीक होकर अपने जीजा की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं शहनाज गिल को भी स्पॉट किया गया.
By Ashish Lata | October 26, 2022 1:27 PM
Ayush Sharma Birthday Bash: आयुष शर्मा ने बीती दिनों अपना 32वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे पार्टी में स्टार्स का मेला लग गया. एक तरफ जहां सलमान खान डेंगू से ठीक होकर अपने जीजा की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत, शहनाज गिल, अरबाज खान, चंकी पांडे, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अन्य स्टार्स को भी स्पॉट किया गया. सभी ने पार्टी में जमकर मस्ती की. अब पार्टी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.
आयुष शर्मा के बर्थडे में स्टार्स का लगा मेला
फेमस फोटोग्रॉफर विरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर पार्टी के वीडियोज शेयर किए है. वीडियोज में पलक तिवारी, नेहा शर्मा, मिजान जाफरी, वरुण शर्मा, मनीष मल्होत्रा सहित कई स्टार्स को ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया. शहनाज गिल जहां ब्राउन कलर के जंपसूट पहनी हुई थी. वहीं पलक ने ब्रालेट टॉप में महफिल लूट ली. एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. एक दूसरे वीडियो में, सलमान ने अपने जीजा के घर पहुंचने के बाद पैपराजी के सामने पोज दिया. भाईजान ने भी हाथ जोड़कर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
कंगना रनौत ने बेज हील्स के साथ स्लीवलेस रेड ड्रेस पहनी थी. इवेंट में शहनाज गिल ग्रे जैकेट के नीचे शीयर ब्लैक शर्ट, मैचिंग पैंट और ब्लैक शूज पहनकर पहुंची. एक्ट्रेस ने भी पैपराजी के सामने पोज दिया. वेन्यू में एंट्री करने के बाद शहनाज ने मनीष मल्होत्रा को गले भी लगाया. फैंस सलमान को किसी का भाई किसी की जान में देखेंगे, जो ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है. इसे फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर के रूप में पेश किया गया है और इसमें पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शहनाज गिल और पलक तिवारी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. कैटरीना कैफ के साथ सलमान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. शहनाज आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ ‘होंसला राख’ में नजर आई थी.